Latehar: पुलिस ने नशे की खेती पर ट्रैक्टर चलाकर स्पष्ट संदेश दिया है कि, नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. जिले की बारियातू पुलिस ने बालुभांग पंचायत के श्रीसमाद, बेलवाटिकर व सोहगरा में अभियान चलाकर 30 एकड़ में लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया. एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर वन भूमि और गैर-मजरूआ जमीन पर अफीम (पोस्ता) की खेती की गई है. जिस पर कार्रवाई करने के लिए बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान और मनातू पिकेट की टीम ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंची, और अभियान चलाकर अवैध रूप से लगाए गए पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया.
अब पुलिस अफीम की खेती में मदद करने वालों, खरीद-बिक्री और अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नशे की खेती व खरीद-बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो लोग अफीम की अवैध खेती कर रहे हैं या शामिल हैं, वे खुद इसे नष्ट कर दें, अन्यथा सजा भुगतने के लिए तैयार रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment