Search

बेतला नेशनल पार्क में बाघ दिखने का दावा, सैलानियों ने बनाया वीडियो

Latehar :  पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बेतला नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघ देखे जाने का दावा किया जा रहा है. सैलानियों का कहना है कि सोमवार की सुबह-सुबह बेतला पार्क में सफारी के दौरान झाड़ियों के बीच बाघ दिखा. उन्होंने बाघ का वीडियो भी बनाया है. 
 

सफारी के दौरान झाड़ियों के बीच देखा बाघ

प्रत्यक्षदर्शी सैलानियों के अनुसार, वे सुबह-सुबह बेतला नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए निकले थे. इसी दौरान उन्होंने एक क्षेत्र में झाड़ियों के बीच धूप में एक बाघ को बैठे हुए देखा. बाघ को नजदीक से देख कुछ पल के लिए वे सिहर उठे. हालांकि इस दुर्लभ दृश्य ने उनकी यात्रा को यादगार बना दिया. 

 

वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

सैलानियों ने बाघ देखे जाने की जानकारी तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. 

 

पहले भी किए जा चुके हैं ऐसे दावे

गौरतलब है कि बेतला में बाघ की मौजूदगी को लेकर पहले भी दावे सामने आते रहे हैं. पिछले वर्ष जनवरी माह में कोलकाता से आए सैलानियों ने भी बाघ देखने का दावा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीते दो-तीन वर्षों में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तीन से चार बाघों की मौजूदगी को लेकर कई बार दावे किए जा चुके हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp