Latehar : लातेहार डीसी उत्कशर्ष गुप्ता8 के निर्देश पर परिवनह विभाग जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान सोमवार को लातेहार शहर में 68 वाहनों का सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटा गया है. इनमें 58 दुपहिया वाहन शामिल हैं. वहीं, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने करने पर दो वाहनों का चालान काटा गया. इस दौरान कुल 72 हजार रुपये की वसूली की गयी. डीटीओ उमेश मंडल खुद कंट्रोल रूम में बैठ कर सीसीटीवी की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
डीटीओ ने बताया कि लातेहार शहर सहित जिले के विभिन्नह प्रखंड मुख्याटलयों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यटम से वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. उन्होंंने दुपहिया वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की. वहीं, कार चालकों को सीट बेल्टल लगाने की सलाह दी. साथ ही वाहनों के सभी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस दुरुस्तह रखने को कहा. कागजात नहीं रहने पर दुर्घटना की स्थिति में बीमा क्षतिपूर्ती मिलने में परेशानी होती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment