Search

लातेहारः पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को किया गया नमन

Latehar : लातेहार न्यू  पुलिस लाइन में पुलिस संस्मिरण दिवस पर आयोजित समारोह में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. एसपी कुमार गौरव, अन्य पु‍लिस अधिकारियों व जवानों ने शहीद वेदी पर पुष्पर चक्र अर्पित कर नमन किया. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि 21 अक्टूपबर को  केंद्र सरकार ने पुलिस  संस्म रण दिवस घोषित किया है. इस दिन अपने कत्वरर्य के दौरान वीर गति‍ को प्राप्तव करने वाले पुलिस जवानों को याद किया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती है.


समारोह में एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों को उपहार भेंट कर सम्माहनित किया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. मौके पर सार्जेंट मेजर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिला बल एवं आईआरबी-4 के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp