Search

लातेहारः ट्रक ने सवारी गाड़ी को मारी टक्क र, 5 लोग घायल

Latehar : रांची-मेदिनीनगर एनएच-75 पर सड़क दुर्घटना में चार महिलाएं समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का लातेहार सदर अस्पhताल में इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा स्कूयल के पास बुधवार की दोपहर करीब ढाई हुई. स्था नीय लोगों की मदद  से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्प ताल पहुंचाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मनिका के बहेराटांड़ कोइलगढ़ा से एक सवारी गाड़ी में सवार हो कर कुछ लोग वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने दोमुहान गांव जा रहे थे. नदबेलवा स्कूमल के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उक्तम सवारी गाड़ी को पीछे से टक्कवर मार दी. दुर्घटना में रूबी देवी (36), शुक्लाी राम (30), इमती कुमारी (18), पूर्णिमा देवी (36) व बसंती देवी (38) घायल हो गए. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. सदर अस्प.ताल के डॉक्टरों के अनुसार,  सभी खतरे से बाहर हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp