Latehar : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेजेएमपी के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अमीन अंसारी (नावागढ़, लातेहार) और कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद (नरेशगढ़, लातेहार) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के दो सक्रिय उग्रवादी नावागढ़ इलाके में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई.
गठित टीम ने अमीन अंसारी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ पर उसने पुलिस को बताया कि उसका साथी कृष्णा साहू भी पास में ही अपने घर पर है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
अमीन अंसारी और कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद के खिलाफ लातेहार थाना में कांड संख्या 264/23 दर्ज है. दोनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 148, 149, 171, 385, 387, 120B के अलावा आर्म्स एक्ट (25(1-B)a, 26, 35) और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट लगाए गए हैं. अमीन अंसारी पर कांड संख्या 195/15 भी दर्ज है, जिसमें उस पर IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 354 (महिला से छेड़छाड़) सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं.
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
छापेमारी टीम में अरविंद कुमार (एसडीपीओ, लातेहार), सुरेंद्र कुमार महतो (थाना प्रभारी), राहुल सिन्हा, विक्रांत उपाध्याय और सोनू कुमार शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment