Latehar : लातेहार पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि एक बाइक से दो तस्कर अफीम लेकर बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रहे हैं. सूचना के बाद एसपी ने बालूमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. बालूमाथ सीओ को भी सूचना दी गयी.
बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि छापामारी टीम ने जोगियाडीह मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक (जेएच 01डी-4500) को रोका गया. बाइक पर दो युवक सवार थे. उनमें एक का नाम राजेश कुमार साव (ग्राम टोंटी हेसला, बारियातू, लातेहार) और दूसरे का नाम जीतेंद्र कुमार (ग्राम पेटो, थाना केरकेडारी, हजारीबाग) है. पुलिस की तलाशी में जीतेंद्र कुमार के घुटने के नीचे एंकलेट में छिपा कर रखे गये दो पैकेट अफीम (गादा) मिला. इसका वजन करीब एक किलो है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. छापमारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआई होसेन डांग, अमित कुमार, एएसआई रामजी ठाकुर व जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment