Search

लातेहारः ट्रैक्‍टर की चपेट में आकर दो साल के बच्‍चे की मौत

Latehar : लातेहार जिले में ट्रैक्‍टर की चपेट में आकर दो वर्षीय बच्‍चे की मौत हो गयी. घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र की दुरूप पंचायत के बरदौनी खुर्द की है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह गांव के श्रवण मुंडा का दो वर्षीय पुत्र अंश मुंडा एक ट्रैक्‍टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्‍टर ढलान पर खड़ा था. ट्रैक्‍टर के पीछे तीन चार बच्‍चे खेल रहे थे. अचानक ट्रैक्‍टर पीछे की ओर ढुलकने लगा और वहां खेल रहा अंश मुंडा ट्रैक्‍टर की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

 ट्रैक्टर लुरगुमी निवासी इकबाल अंसारी का बताया जा रहा है. घटना के बाद इकबाल अंसारी ने ट्रैक्‍टर को वहां से हटाकर कहीं छुपा दिया. आरोप है कि मृतक बच्‍चे के दादा जगरनाथ मुंडा को क्षतिपूर्ति के रूप मे चार हजार रुपये देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा था. बच्चे के पिता श्रवण मुंडा ने नेतरहाट थाना पुलिस को घटना की सूचना देकर ट्रैक्टर चालक इकबाल अंसारी पर कार्रवाई की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp