Latehar: एनएच-75 पर मनिका थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का मनिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक हाइड्रा वाहन ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें बाईक में सवार दो युवक सोनू कुमार और भोला कुमार घायल हो गये.
वे दोनों रांची के रिंग रोड के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को मनिका पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया. उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. काफी देर बाद ड्रेसर सत्येंद्र कुमार के द्वारा दोनों घायल लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया.
लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका की लगातार यही स्थिति रहती है. मरीज के आने के बाद डॉक्टर और ड्रेसर अस्पताल में पहुंचते हैं. तब तक मरीज तड़पते रहते हैं. इस संबंध में जब मोबाइल से मनिका स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिव्या क्षितिज कुजूर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर चाय पानी के लिए बगल में गये थे. जैसे ही फोन किया गया वे तुरंत पहुंच गये.
दोनों घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment