Search

लातेहार :  ग्रामीणों का अनोखा विरोध,  जर्जर सड़क पर की धान रोपाई

Latehar :   जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत जुंगुर पंचायत के चोरबोरवा टोला में ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया. गड्ढों से भरी सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में है और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालत यह है कि पैदल चलना तक दूभर हो गया है

 

 

 

प्रशासन से सड़क की मरम्मत करने की मांग

 

ग्रामीणों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो. 
विधायक ने दिया आश्वासन इस संबंध में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि वे इस टोले की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं और शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों को भी चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp