Search

लातेहारः वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, NOC नहीं देने का आरोप

Latehar : लातेहार जिला वन विभाग के खिलाफ गारू प्रखंड के ग्रामीणों ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया. संयुक्त  ग्राम सभा मंच के बैनर तले हुए इस धरना में शामिल ग्रामीणों ने वन विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया. धरना-प्रदर्शन में प्रखंड के सुरकुमी, हेस्वा, रमनदाग और कारवाई समेत दर्जनों गांवों के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. धरना का नेतृत्व भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने किया.


कन्हाई सिंह ने प्रदर्शन के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व साउथ डिवीजन के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि लातेहार जिले का गारू प्रखंड क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. यहां पुल व सड़कों का अभाव है. अधिकांश निर्माण कार्य वन विभाग के एनओसी नहीं देने के कारण अधूरे पड़े हैं. वन विभाग जनता की शिकायतें सुनने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक इन निर्माण कार्यों के लिए एनओसी जारी नहीं की जाती और वन विभाग अपनी मनमानी बंद नहीं करता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp