Latehar : बालूमाथ प्रखंड के गेरेंजा के ग्रामीणों का एनटीपीसी के प्रति गुस्साr चरम पर है. ग्रामीणों ने बुधवार को एनटीपीसी की ओर से करमा पर्व पर बांटी गयी साड़ियों को जला कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, बालूमाथ प्रखंड की नॉर्थ धाधू कोल परियोजना पूर्वी भाग का स्वामित्व एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) ने लिया है. मंगलवार की रात कंपनी की ओर से ग्रामीणों के बीच साड़ियों का वितरण किया गया था.
ग्रामीणों का आरोप है कि परियोजना क्षेत्र के गेरेंजा गांव में करमा पर्व पर मंगलवार की रात बहला-फुसला कर बच्चियों के बीच कंपनी के लोगों ने साड़ी बांटी थी. जबकि उक्त परियोजना का ग्रामीण मुखरता से विरोध कर रहे हैं. रात के अंधेरे मे साड़ियां बांटी जाने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया. बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और एनटीपीसी माइनिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कंपनी द्वारा बांटी गई साड़ियों को जमा कर जला दिया.
ग्रामीण शंकर उरांव ने बताया कि पूरा गेरेंजा गांव खनन परियोजना के विरोध में है. ग्रामसभा के माध्यम से लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता को आवेदन देकर परियोजना को बंद करने व किसी भी परस्थिति में खनन के लिए जमीन नहीं देने के निर्णय से अवगत कराया जा चुका है. फिर भी कंपनी बिचौलियों के माध्यम से अपनी गतिविधि से ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रही है.
ग्रामीण शिबू गंझू, सुकू उरांव, अर्जुन उरांव, कलावती देवी, अनिता देवी ने कहा कि कंपनी प्रलोभन देकर हमें पुरखों की जमीन से बेदखल करना चाहती है. हम जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. इस संबंध मे पूछे जाने पर एनटीपीसी के वरीय प्रबंधक सुशांत कुणाल ने कहा कि जिन्होंकने इच्छा जताई थी उनके बीच ही साड़ियो का वितरण किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment