- उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को जमीन की जांच कराने का दिया था निर्देश
- सीओ के निर्देश पर अंचल अमीन जमीन की जांच करने पहुंचे
- ग्रामीणों ने अंचल अमीन को घेरकर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांंग करने लगे
Latehar : अंचल अधिकारी नंदकुमार राम के निर्देश पर अंचल अमीन आज शहर के रेलवे स्टेशन रोड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन के पास स्थित भूमि की प्रकृति जांच करने के लिए पहुंचे थे. अंचल अमीन के यहां पहुंचने की खबर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये और उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांंग करने लगे.
अंचल कार्यालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने बताया कि सर्वे खतियान में यह भूमि गैर मजरूआ आम दर्जा रास्ता के रूप में दर्ज है. इस पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अंचल अमीन ने उक्त स्थल की जांच कर ली है. उन्होंने बताया कि जांच रिर्पोट अंचल कार्यालय को सौंपी जायेगी.
रैयतों की शिकायत पर डीसी ने लिया संज्ञान
बता दें कि जिला मुख्यालय के मौजा डुरूआ, लातेहार के रैयतों ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को एक आवेदन सौंप कर खाता संख्या 43, प्लॉट नंबर 759 में किये जा रहे अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की थी. उपायुक्त ने शिकायत पर संज्ञान लिया और अंचलाधिकारी (सीओ) को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया था.
सुनील यादव पर जमीन अतिक्रमण का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से हरजिन समाज के लोग शव दाह के लिए श्मशान घाट जाते हैं. इसी रास्ते से उनके मवेशी नदी में पानी पीने जाते हैं और आम लोग भी इसी रास्ते से नदी में उतरते हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि सुनील यादव ने इस भूमि का अतिक्रमण कर जोत कोड़ कर दिया है. इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी अंचल कार्यालय ने इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था. लेकिन बाद में फिर से अतिक्रमण कर लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment