Search

लातेहारः जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला

Latehar : लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के कटईटोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों जमकर उत्पात मचाया. 10  से अधिक हाथियों का झुंड देर रात गांव में घुस आया और घंटों उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव के 61 वर्षीय मधवा उरांव को पटक कर डाला. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के गांव में घुसते ही घरों के बाहर बंधे पशु डरकर रस्सी तोड़कर भाग गए. बुजुर्ग मधवा उरांव पशुओं को पकड़ने के लिए टॉर्च लेकर निकला था.


 बताया गया कि टॉर्च की रोशनी देखकर हाथियों का झुंड भड़क गया और मधवा उरांव पर हमला कर दिया. हाथियों ने उसे पटक कर मौत के घाट उतार दिया. हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. हाथियों ने गांव के कई घरों और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. मृत मधवा उरांव के पुत्र महेंद्र उरांव और उपेंद्र उरांव ने बताया कि हाथियों ने उनकी करीब पांच एकड़ में लगी धान और मक्का की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी है. वहीं, साधना उरांव का घर भी हाथियों ने तोड़ दिया, जिससे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ.


 ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े और मशाल के जरिए हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने की कोशिश की. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और जांच-पड़ताल की. रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत तीन लाख साठ हजार रुपये का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण अब भी दहशत में हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp