Latehar : लातेहार के बालूमाथ में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया की है. मृतका सुनीता देवी (42 वर्ष) गांव के सुरेन्द्र उरांव की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी घर के समीप खेत में काम कर रही थी. तभी अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गईं.
आनन-फानन में परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक का माहौल है. सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment