Search

लातेहार: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, दो घायल

Latehar : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीहय उच्च  पथ 75 पर लातेहार जिले के भारूका पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो लोग (पति-पत्नीर) घायल हो गये. सभी सदर थाना क्षेत्र के मनकेरी खैरा गांव के हैं.  मृत महिला की पहचान लालमनी देवी के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के एसआई रामप्रवेश शर्मा के नेतृत्व5 में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया. घायलों में रामपृत उरांव व उसकी पत्नी अमेता देवी हैं.

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टर्माटम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. लोगों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर होटवाग की ओर जा रहे थे. रास्ते में मोड़ पर विपरित दिशा से आ रही बस को देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई. इसी क्रम में महिला बाइक से गिर गयी और बस की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पाकर नावागढ़ मुखिया प्रवेश उरांव और भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे सदर अस्पगताल पहुंचे. घायलों को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगायी गयी. लेकिन एबुंलेंस में कोई सुविधा नहीं रहने के कारण दोनों घायल करीब एक घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़े रहे. राकेश कुमार दुबे  ने बताया कि एंबुलेंस में एसी नहीं था और बेड भी टूटा हुआ था. ऐसे में लातेहार से रांची का तीन घंटे का सफर तय करना मुश्किल था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp