Search

लातेहार में महिला की हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

Latehar :  शहर के रिहायशी इलाके पहाड़पुरी में एक महिला की हत्‍या कर दी गयी. महिला की पहचान 55 वर्षीय जतरी देवी के रूप में की गयी है. उसका ससुराल चंदवा के गरदाग इलाके में था, लेकिन वह पहाड़पुरी में एक किराये के मकान में रहती थी. परिजनों ने अंचल कार्यालय में कार्यरत चौकीदार पंचम उरांव, जो जतरी देवी के मामा ससुर का बेटा है, पर हत्या का आरोप लगाया है. 

 

गैस सिलिंडर से वार कर की हत्या

जतरी देवी की पुत्रवधु ने बताया कि पंचम उरांव हमेशा की तरह शुक्रवार की रात को भी घर पर खाना खाने आया. खाना खाने के बाद करीब दो बजे सभी छत पर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पंचम ने गैस सिलिंडर से उसकी सास पर वार किया. वह बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की. इधर घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया और आरोपी पंचम उरांव को हिरासत में ले लिया है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp