Latehar : लातेहार जिले की बालूमाथ थाने की पुलिस ने करीब आधा किलो अफीम के साथ एक युवक के गिरफ्तार किया है. जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. बताया गया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि मनातू से गिद्धी होकर एक बिना नंबर की बाइक से दो युवक टोरी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे हैं.
इसके बाद एसडीपीओ विनोद रब्बानी के नेतृत्व में गिद्धी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान सामने से बाइक आती दिखाई दी. पुलिस को देख बाइक सवार गड़ी की गति तेज कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम सुदीप कुमार बताया.वह चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा, बुकरू का रहने वाला है. जबकि फरार आरोपी उमेश गंझू चतरा के हुम्बी सराडू का रहने वाला है.
पुलिस की तलाशी में बाइक की सीट के नीचे प्लास्टिक में रखा अफीम 514 ग्राम बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने युवक का मोबाइल व बाइक को जब्त कर लिया है. छापेमारी में एसडीपीओ विनोद रब्बानी, थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, एसआई मिथिलेश कुमार सिंह, एएसआई छोटू पांडा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment