Search

लातेहारः वज्रपात की चपेट में आकर युवक की मौत

Latehar : लातेहार की मोंगर पंचायत के घुटुवा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश गंझू (पिता पूरण गंझू) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश गंझू छह माह पहले तमिलनाडु में मजदूरी करने गया था. वह अपने गांव लौट रहा था. शुक्रवार को वह जैसे ही लातेहार क्षेत्र में पहुंचा, तेज बारिश शुरू हो गई. दिन के करीब 3:30 बजे सेमरी फील्ड के समीप वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे रुका. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

 सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गई. इस घटना से गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल है. वही स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. मौके पर मोंगर पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक, आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp