Latehar : लातेहार जिले में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के गुडगुडटोली गांव की है. गांव के एतेवार लकड़ा का पुत्र अरजित लकड़ा बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे नकटी नदी डैम में नहाने गया था. इसी दौरान डैम में डूबने से उसकी मौत हो गई.़
उसके साथ डैम गए दो अन्य युवकों ने बताया कि नहाने के दौरान अरजित लकड़ा डैम के करीब सात फीट नीचे पानी में पेड़ की टहनी में फंस गया. काफी खोजबीन के बाद उसे डैम से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल के प्रभारी डॉ अमित खलखो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. मृतक अरजित लकड़ा को दो बेटियां हैं. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment