Search

सरायकेलाः राजनगर में सीएससी संचालक से 60 हजार की लूट

जांच करती पुलिस.

Rajnagar (Saraikela) : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर राजनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हथियारबंद अपराधियों ने थाना क्षेत्र के छोटा सिजुलता में नवोदय चौक के पास स्थित सीएससी केंद्र में दिनदहाड़े घुसकर संचालक से 60 हजार लूट लिये और फरार हो गए. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक पुरानी अपाचे बाइक आए. सीएससी संचालक अनूप महाकुड़ उस समय दुकान में मौजूद थे. अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए उनसे रुपये लूट लिए और भाग निकले.


आसपास के लोगों ने अपराधियों का पीछा किया. बताया जाता है कि भागने के दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. तभी सामने से भीड़ आती देख अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे लोग भयभीत होकर पीछे हट गए. हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.


घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. लोगों पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp