Search

लातेहार के नए डीडीसी रियाज अहमद ने पदभार ग्रहण किया

Latehar : लातेहार जिले के 19वें उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में सैयद रियाज अहमद ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के पश्चात उन्होंने डीसी उत्कर्ष गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की. डीसी ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि जिला की विकास योजनाओं को और गति मिलेगी.

नए डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा. ज्ञात हो कि पिछले फरवरी में सुरेंद्र कुमार के सेवानिवृत होने के बाद से लातेहार जिला में डीडीसी का पद रिक्ते था. डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी डीडीसी के अतिरिक्ते प्रभार में थे. पिछले दिनों जिला परिषद के सदस्योंं ने डीडीसी की स्थारयी पदस्था पना की मांग को लेकर विकास भवन के समक्ष धरना भी दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp