Search

एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज ! राहुल ने कहा, वोट चुराकर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं

New Delhi :  कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अभ्यर्थियों पर कथित लाठीचार्ज को लेकर आज सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार के कटघरे में खड़ा किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोट चुराकर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है.   

 

 

 


दरअसल एसएससी के छात्रों व प्रशिक्षकों ने परीक्षा के बेहतर ढंग से संचालित किये जाने की मांग को लेकर रविवार को रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया हालाँकि, पुलिस ने विपक्षी दलों के आरोप के सिरे से नकार दिया है 

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज न केवल शर्मनाक है, बल्कि एक कायर सरकार की पहचान भी है. लिखा कि युवाओं ने सिर्फ़ अपने अधिकार रोज़गार और न्याय  मांगे थे, लेकिन उन्हें लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा. 

 


 राहुल गांधी ने आगे लिखा कि मोदी सरकार को न तो देश के युवाओं की चिंता है और न ही उनके भविष्य की. चिंता होनी भी क्यों चाहिए? यह सरकार जनता के वोट से नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आयी है. पहले वे वोट चुरायेंगे. फिर वे परीक्षाएं चुराएंगे. नौकरियां चुराएंगे.  फिर वे आपके अधिकार और आवाज़, दोनों को कुचल देंगे!

 

युवा, किसान, गरीब, बहुजन और अल्पसंख्यक, उन्हें आपका वोट नहीं चाहिए, इसलिए आपकी मांगें कभी उनकी प्राथमिकता में नहीं होंगी.  राहुल गांधी ने लिखा कि अब समय डरने का नहीं, बल्कि डटकर लड़ने का है. 

 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर पुलिस बल का प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक करार दिया. प्रियंका गांधी ने लिखा कि  देश का युवा हर परीक्षा में धांधली, हर भर्ती में घोटाला और पेपर लीक से परेशान है.

 

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में भर्ती प्रक्रिया और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है.  इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के कहा कि लगभग 1,500 प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान में जमा हुए थे.

 

अनुरोध करने पर अधिकतर वहां से चले गयै. लेकिन 100 लोगों  ने निर्धारित समय के बाद भी वहां से जाने से मना कर दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp