Search

जनजातीय परंपराओं से सीखें प्रकृति प्रेम : प्रवीण प्रभाकर

 Ranchi :  आजसू बुद्धिजीवी मंच ने आज राज्य भर में पर्यावरण दिवस मनाया. इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि धरती माता को बचाना है, तो पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें. भारतीय संस्कृति में पर्यावरण रक्षा का सूत्र निहित है.

 प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पीपल और तुलसी की पूजा में पर्यावरण रक्षा की भावना जुड़ी है. सरहुल, सोहराय, टुसू एवं करमा जैसे पर्व भी पर्यावरण रक्षा का संदेश देते हैं, झारखंड के जनजातीय समुदायों की परंपराओं से भी हमें पर्यावरण प्रेम की सीख लेने की आवश्यकता है. पूर्व डीडीसी डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें पर्यावरण संरक्षण की सीख देती है.       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp