Search

रांची में खुला लेमन ट्री होटल्स, 1 नवंबर को होगा भव्य उद्घाटन

Ranchi : भारत की प्रसिद्ध होटल चेन लेमन ट्री होटल्स ने झारखंड की राजधानी रांची में अपने नए और आधुनिक होटल लेमन ट्री होटल के शुभारंभ की घोषणा की है. होटल का भव्य उद्घाटन 1 नवंबर 2025 को किया जाएगा.

 

होटल के महाप्रबंधक रितेश गर्ग होंगे

लेमन ट्री होटल रांची में 45 आधुनिक कमरे, 72 कवर वाला रेस्टोरेंट, 20 कवर का बी.आर. (लॉन्ज बार – लाइसेंस मिलने के बाद खोला जाएगा), अत्याधुनिक जिम, इनडोर ऑल-वेदर स्विमिंग पूल, 2000 वर्गफुट का सम्मेलन कक्ष और 4000 वर्गफुट का बैंक्वेट हॉल शामिल है. होटल में एक साथ 140 वाहनों के पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

 

होटल शहर के मुख्य भाग महात्मा गांधी रोड पर स्थित है, जो रांची रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है. महाप्रबंधक रितेश गर्ग ने कहा कि हम रांची में लेमन ट्री के अनुभव को लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हमारा लक्ष्य अतिथियों को ऐसा अनुभव देना है, जो उन्हें बार-बार यहां लौटने के लिए प्रेरित करे.

 

1 नवंबर को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, व्यवसायी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह आयोजन राज्य में रोजगार, स्थिरता और पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp