Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि झारखंड में 'लेवी' (वसूली) का धंधा बेलगाम हो चुका है! धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और राजधानी रांची तक, एक कथित अपराधी, जो विदेशों में छिपा बैठा है, उसके नाम पर दहशत का कारोबार चल रहा है.
कई प्रमुख व्यापारियों ने दबी जुबान में बताया कि उनसे 5 से 10 करोड़ रुपये तक की मांग की गई है, लेकिन डर के कारण वे अपना नाम बताने को भी तैयार नहीं हैं.
रांची के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को फिरौती के लिए धमकी
स्थिति की भयावहता इतनी कि अब रांची के एक प्रतिष्ठित और मशहूर डॉक्टर को भी करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए धमकी दी गई है! क्या झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है? यह राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है.
अगर राज्य सरकार चाहे तो विदेश में छिपे अपराधी को भी पकड़कर लाने में सक्षम है. अगर उसे पकड़ने में दिक्कत आ रही है, तो कम से कम राज्य में बैठे उसके गुर्गों को तुरंत गिरफ्तार करे.
सारा गोरखधंधा पुलिस के उच्चाधिकारियों के संरक्षण में चल रहा
अब यह लगने लगा है कि या तो यह सारा गोरखधंधा पुलिस के उच्चाधिकारियों के सीधे संरक्षण में चल रहा है, जिसके तहत वे जिसे चाहें धमकी दिलवा रहे हैं और वसूली करवा रहे हैं. या राज्य सरकार और पुलिस इतनी डरी हुई और कमजोर है कि इस आतंक के सामने पूरी तरह पंगु हो चुकी है, और कुछ भी नहीं कर रही है.
राज्य के व्यापारी और डॉक्टर आज खौफ के साए में जी रहे हैं. राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई करे, अपराधियों को सलाखों के पीछे डाले, अन्यथा विपक्ष यह मानकर चलेगा कि यह 'वसूली का धंधा' सरकार की मिलीभगत से चल रहा है!
Leave a Comment