Search

मगध-आम्रपाली परियोजना में लेवी का खेल,उग्रवादी संगठन आये दिन कर रहे गोलीबारी व आगजनी

Chatra: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में लेवी के लिए लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

घटनाएं हो रही हैं. अपराधी व उग्रवादी संगठन परियोजना में लगाये गये वाहनों में आगजनी के साथ गोलीबारी भी कर रहे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं कोयलांचल के मगध आम्रपाली,अशोका पिपरवार परियोजना में कार्य कर रहे सीसीएलकर्मी, ट्रांसपोर्टर, डियो होल्डर और वाहन चालकों में दहशत का माहौल है. अपराधी व उग्रवादी संगठन लेवी वसूलने व अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/contracts-of-12-city-managers-and-cltc-of-7-bodies-canceled-dma-removed-due-to-poor-performance-in-pmay-u/">7

निकायों के 12 सिटी मैनेजर और CLTC का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, PMAY (U) में खराब परफॉर्मेंस के कारण DMA ने हटाया
[caption id="attachment_145671" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/aamrpali6.jpg"

alt="मगध-आम्रपाली परियोजना में लेवी का खेल,उग्रवादी संगठन आये दिन कर रहे गोलीबारी व आगजनी" width="600" height="400" /> मगध-आम्रपाली परियोजना में हुई घटनाओं की तस्वीर[/caption]

लेवी के लिए जानें कब-कब हुई गोलीबारी और आजगनी

01 फरवरी: जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद सिंह को गोली मारकर टीपीसी उग्रवादियों ने घायल कर दिया. 05 मार्च: विस्थापित प्रभावित ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश यादव पर जानलेवा हमला किया गया था. 14 अप्रैल: आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कोयला लोड हाइवा को टीपीसी उग्रवादियों ने बसरिया मोड़ के पास जला दिया था. 27 अप्रैल: जय मां अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी के पांच हाइवा को टीपीसी उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया था. 21 जून: दिन दहाड़े गोलीबारी कर आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कर्मियों सतीश कुमार एवं जसवंत पांडेय को गोली मार कर घायल कर दिया था. 2 जुलाई: चतरा के टंडवा में मां अम्बे कंपनी के मैनेजर रंजीत सिन्हा के स्कॉर्पियो पर गोलीबारी. 29 अगस्त: चतरा जिले के टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर हमला हुआ था. हमले में कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए थे. इसे भी पढ़ें -टैक्सपेयर्स">https://lagatar.in/relief-to-taxpayers-deadline-extended-for-many-schemes-including-filing-itr/">टैक्सपेयर्स

को मिली राहत, आईटीआर फाइल करने सहित कई स्कीम की डेडलाइन बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp