Ranchi : लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा सदर अस्पताल में खिचड़ी वितरण का पचासवां सप्ताह विशेष समारोह के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर प्रभात खबर के स्टेट हेड विजय पाठक मुख्य अतिथि और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) के वर्तमान अध्यक्ष परेश गट्टानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सदर अस्पताल परिसर में संचालित स्थायी खाद्य वितरण केंद्र की सेवा के लगातार 50 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई. इस अवसर पर लगभग 800 लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया.इस विशेष आयोजन को उमेश अग्रवाल और सोनिया अग्रवाल ने अपनी पुत्री प्रियल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय पाठक ने कहा कि सेवा की यह यात्रा केवल भोजन वितरण नहीं, बल्कि आशा और मानवता का प्रसार है. ऐसे प्रयासों को समाज की मुख्यधारा में लाना आवश्यक है.
उन्होंने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन शैलेश अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष लायन मनोज कुमार मिश्रा और उनकी संपूर्ण टीम की इस प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहना की. साथ ही उन्होंने चैंबर अध्यक्ष को भी इस प्रकार की पहल प्रारंभ करने का सुझाव दिया.संस्थापक अध्यक्ष लायन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि यह पहल जिस भावना, प्रेम, करुणा और समाजसेवा से शुरू हुई थी, वही इसकी सफलता की नींव बनी है.
क्लब अध्यक्ष लायन मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और लायनवाद की विचारधारा को सशक्त करने का प्रेरणास्रोत है.एफजेसिआई के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि 50 सप्ताहों की यह निरंतर सेवा लायंस क्लब ग्लोबल परिवार की भावनात्मक पहल से सामूहिक संकल्प तक की अद्भुत यात्रा है, जो लायनवाद की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है.
क्लब सचिव लायन संतोष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष लायन अल्तमश आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि हर सप्ताह की सेवा, हर थाली में आशा भरती है. यह समारोह हमारे संयुक्त प्रयासों की ऊर्जा का उत्सव है.
क्लब उपाध्यक्ष लायन खुशबु अग्रवाल और प्रवक्ता लायन मोनिका गोयनका ने समाज के सक्षम व संवेदनशील नागरिकों से इस पुनीत प्रयास को प्रायोजित करने की अपील की.कार्यक्रम के अंत में सर्विस चेयरपर्सन लायन प्रीति मोदी ने सभी उपस्थित प्रबुद्धजनों, चैंबर पदाधिकारियों और लायन सदस्यों को उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राहुल साबू, सह-सचिव विकास विजयवर्गीय, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल जैन, रीजनल चेयरपर्सन लायन गणेश सिंह, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन पूनम आनंद, क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अमित शर्मा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित क्लब सदस्य डॉ. संतोष कुमार, क्लब निदेशक लायन देवनंदन उरांव, लायन तनुश्री पात्रा, लायन राजीव चौधरी, ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा और महासचिव प्रदीप महानसरिया, समाजसेवी सोनिया अग्रवाल, परिना अग्रवाल, ताशी अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि व समाजसेवी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment