Search

लीकर बार में किन्नर विवाद पर मालिक की सफाई, कहा- कोई गलत काम नहीं किया, लाइसेंस जल्द बहाल हो

Ranchi : लीकर बार में किन्नरों के हंगामे के बाद बने विवाद पर बार मालिक वीरेंद्र प्रसाद साहू ने रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं.

 

साहू ने बताया कि वे 2017 से वैध लाइसेंस के साथ बार चला रहे हैं और अब तक किसी बड़ी घटना की शिकायत नहीं मिली. उन्होंने कहा कि किन्नरों को बुलाने का आरोप बेबुनियाद है. हम उनका नंबर, कॉल या मैसेज—कुछ नहीं जानते. कोई चाहे तो मेरे कॉल डिटेल और व्हाट्सऐप की जांच करा सकता है.

 

बार मालिक के अनुसार, उसी दिन किन्नरों का बर्थडे सेलिब्रेशन था, जिसमें कुछ लोग बाहर से आए थे. बार के अंदर एक कपल से किसी ने गलत टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद बढ़ा और हल्की हाथापाई भी हो गई. उस समय साहू बार में मौजूद नहीं थे, लेकिन फोन पर उन्होंने स्टाफ को कहा कि विवाद शांत कर संबंधित लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए.

 

उन्होंने बताया कि स्थिति बिगड़ने की आशंका पर रात करीब 10:15 बजे ही बार बंद करवा दिया गया, जबकि लाइसेंस रात 12 बजे तक था. प्रशासन और अरगोड़ा थाना को तुरंत जानकारी दी गई थी, पर बाहर लोगों की भीड़ बढ़ने से मामला ज्यादा बिगड़ गया.

 

साहू ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 6–7 महीने पुराना है और उसे गलत तरीके से फैलाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बार में किसी डांसर को नहीं बुलाया जाता और वीडियो में दिख रही लड़कियां ग्राहक थीं, जिनका बिल रिकॉर्ड में मौजूद है.

 

उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज भी प्रशासन को दे दिया गया है और बार को दोबारा खोलने की अनुमति जल्द दी जाए, क्योंकि उनके 55–56 कर्मचारी इसी काम पर निर्भर हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp