Search

शराब घोटाला: ऑटोमोबाईल कारोबारी विनय सिंह के विरुद्ध वारंट लेगी ACB

  Vinit Abha Upadhyaya

 

Ranchi :  शराब घोटाला की जांच कर रही एसीबी जल्द ही IAS विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटोमोबाईल कारोबारी विनय सिंह के खिलाफ वारंट मांग सकती है. इसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

 

 पुख्ता जानकारी के मुताबिक ACB के अधिकारी विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से कोर्ट में विनय सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट मांगने के लिए आवेदन देंगे. दरअसल शराब घोटाला की अब तक जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं.

 

इसके बाद अब एजेंसी उसके विरुद्ध वारंट मांगेगी. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने भी विनय सिंह के ठिकानों पर रेड की थी. बता दें कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है.

 

एसीबी ने अब तक की जांच में राज्य के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

अब तक इस केस में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और विनय चौबे के विरुद्ध आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का मामला दर्ज कर भी जांच की जा रही है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp