Ranchi : शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के हाथों गिरफ्तार कारोबारी महेश शिडगे, परेश ठाकोर और विक्रम ठाकुर को डिफॉल्ट बेल मिल गई है. इन्हें डिफॉल्ट बेल इसलिए मिली है क्योंकि ACB ने इनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल नहीं की.
मंगलवार को रांची एसीबी की विशेष कोर्ट ने उक्त तीनों आरोपियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. ACB ने इन्हें अक्टूबर में गुजरात से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है.
तीनों आरोपियों की कंपनी ने साल 2022-23 में झारखंड में मैन पावर की सप्लाई की थी. इस केस के प्रमुख अभियुक्त IAS विनय चौबे समेत अन्य आरोपियों को भी चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment