Search

धनबाद में डिजनीलैंड मेला 23 से, लाइव रसियन जलपरी-शो होगा मुख्य आकर्षण

जानकारी देते आयोजक.

Dhanbad : दुर्गापूजा व दशहरा के मौके पर धनबाद वासी एक बार फिर डिजनीलैंड मेले का लुत्फ उठाएंगे. डिजनीलैंड मेला 23 सितंबर मंगलवार से जिला परिषद मैदान में शुरू होगा. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह मंगलवार शाम 6 बजे मेले का उद्घाटन करेंगी. यह जानकारी मेला प्रबंधक रंजीत साहा, अवध बिहारी, बिप्लव चक्रवर्ती व पगड़ी बाबा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार मेले का मुख्य आकर्षण लाइव रसियन जलपरी शो होगा. रूस से आईं कलाकार जलपरी के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी और दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

 

मेले में बच्चों और बड़ों के लिए कई तरह के झूले लगाए गए हैं. इनमें ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, जॉइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांदतारा झूला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकॉप्टर और हॉर्स राइड शामिल हैं. मेला रोजाना शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा.

 

शॉपिंग से लेकर खानपान तक का इंतजाम


मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें सहारनपुर का फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ियां, वुडन हैंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडीज सैंडल, बैग, कारपेट, किचन वेयर, वास्तु सामग्री, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन-चूड़ी, खादी वस्त्र, रेडीमेड कपड़े और कांच के आइटम समेत अन्य वस्तुएं मिलेंगी. खानपान के लिए भी विशेष व्यवस्था है. यहां झारखंड का मशहूर धुस्का, छोले-भटूरे, गुपचुप, भेलपुरी, चाउमीन, पिज्जा, बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी-चोखा तक उपलब्ध रहेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp