Search

लोदना हादसाः मुआवजा व नियोजन पर लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त, परिजन ले गए तीनों शव

Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-10 के लोदना क्षेत्र में जर्जर आवास हादसे में हुई तीन मौतों के बाद परिजन 24 घंटे से शवों के साथ धरने पर डटे थे. शुक्रवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह, जिला प्रशासन, यूनियन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से बीसीसीएल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता सफल रही. वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधन ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा, नियोजन और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सुविधाएं लिखित रूप में देने पर सहमति जताई. समझौते के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर शवों का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया.


जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि बीसीसीएल की ओर से आश्रितों को तत्काल 5 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये कुछ दिनों में देने की घोषणा की गई है. साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी बीसीसीएल वहन करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बीसीसीएल को निर्देश दिया है कि जर्जर और खाली पड़े आवासों का तत्काल सर्वे कर उन्हें समतल कराएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. साथ ही समय-समय पर ऐसे स्थलों का सर्वेक्षण करने पर भी जोर दिया गया है.  अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हादसे की जांच जारी है और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम तेज बारिश के दौरान लोदना 8 नंबर स्थित बीसीसीएल का एक जर्जर आवास भरभराकर गिर गया था. बारिश से बचने के लिए उसमें शरण लिये लोग मलबे में दब गए. हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजन व ग्रामीण शव लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को उन्होंने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp