Search

लोहरदगा: नदी के तेज बहाव में फंसा युवक, लोगों ने जान जोखिम में डालकर बचाया

Lohardaga  : शुक्रवार को जिले में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक युवक नदी के तेज बहाव में फंस गया. यह घटना रांची-लोहरदगा एनएच-143 एजी पर स्थित भोक्ता नदी पुल पर हुई, जहां रांची से लोहरदगा लौट रहे बाइक सवार राज प्रकाश प्रसाद तेज बहाव के कारण पुल पार करते समय बहाव में फंस गए.

 

राज प्रकाश बाइक समेत बहते हुए पुल के किनारे जा फंसे और मदद के लिए चिल्लाने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बिना बचाव कार्य में जुट गए. लोगों ने रस्सी को कमर में बांधकर नदी में उतरकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद राज प्रकाश को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि  उनकी बाइक अब भी तेज बहाव में फंसी हुई है.

 

बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. लोहरदगा-भंडरा मार्ग पर स्थित भोक्ता नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे हालात में पुल पार करने की कोशिश करना खतरनाक साबित हो सकता है. यह घटना इसी लापरवाही का परिणाम है.

 

Follow us on WhatsApp