Search

जगन्नाथपुर मेले में प्लास्टिक बैन, निगम की टीम कर रही जांच

Ranchi : ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथयात्रा मेले को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू हो गई है. आज शुक्रवार से शुरू हुए इस मेले में प्लास्टिक कैरी बैग और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. आज पहले दिन ही निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आयी. दुकानों पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों से मिले प्लास्टिक बैग जब्त कर लिए गए. 

 

दुकानदारों और श्रद्धालुओं से अपील


निगम की टीम ने दुकानदारों से  प्लास्टिक छोड़, दोना-पत्तल और कपड़े की थैली का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भी अपील की जा रही है कि वे इस बार की रथयात्रा को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp