Search

लोहरदगा : माहौल बिगाड़ने की साजिश, धार्मिक स्थल के पास फेंका गया प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा

Lohardaga : असामाजिक तत्वों के द्वारा लोहरदगा में लगातार माहौल बिगड़ने की साजिश की जा रही है. शनिवार को मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस फेंका था.उसके अगले दिन रविवार को भी शनि मंदिर के पास असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा-नदिया पथ में शनि मंदिर के सामने मांस मिला है. शनि मंदिर के पास मांस मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और पेट्रोलिंग तेज कर दी है. पढ़ें - दुनिया">https://lagatar.in/the-bitter-truth-of-the-world-70-percent-of-the-country-and-42-percent-of-the-worlds-population-are-not-getting-healthy-diet-fas-report/">दुनिया

का कड़वा सच, देश की 70 प्रतिशत और विश्व की 42 फीसदी आबादी को नहीं मिल रही हेल्दी डाइट, FAS की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-doctors-do-not-come-to-the-additional-primary-health-center-till-12-oclock-pregnant-women-keep-waiting/">बेरमो

: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 बजे तक नहीं आते डॉक्टर, गर्भवती महिलाएं करती रहती हैं इंतजार

पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं

शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शिव मंदिर परिसर में फेंके गए मांस के मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने और प्रतिबंधित मांस को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि रविवार को शनि मंदिर के सामने एक बार फिर से मांस मिलने से पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए हैं. इधर दो दिनों से लगातार दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं.
इसे भी पढ़ें - ‘रणवीर">https://lagatar.in/ranveer-singhs-first-wild-show-with-bear-grylls-the-actor-was-seen-crying-eating-keeda-makoda/">‘रणवीर

सिंह का पहला वाइल्ड शो बेयर ग्रिल्स के साथ, रोते-बिलखते नजर आये एक्टर, खाये कीड़े-मकौड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp