Search

लोहरदगा : नाबालिग ने की प्रेमिका की हत्या, वीडियो किया पोस्ट, फिर कर ली आत्महत्या

Lohardaga :  जिले के पेशरार प्रखंड के दुंदरू गांव से  एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है.  यहां एक 17 साल के लड़के ने कथित तौर पर अपनी 14 वर्षीय प्रेमिका की हत्या कर दी. यही नहीं, उसने इस निर्मम हत्या का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  यह घटना शुक्रवार 27 जून की बताई जा रही है. 

 

जंगल में फंदे से लटकता मिला नाबालिग लड़के का शव

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमनाथ (काल्पनिक नाम) और मिताली (काल्पनिक नाम) लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे. शुक्रवार को वे अपने दोस्तों के साथ रथ मेला देखने गए थे. शुक्रवार देर शाम वापस लौटने के दौरान सोमनाथ ने मिताली पर चाकू से हमला कर दिया और उसके गले पर कई वार किए. इसके बाद लड़के ने मिताली के साथ मौजूद 8 से 10 लड़कियों पर भी कथित तौर पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल रहा. घटना के बाद ग्रामीणों ने लड़के को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पास के जंगल में भागने में सफल रहा. बाद में शनिवार को जंगल में फंदे से लटकता उसका शव बरामद किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp