Lohardaga : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में एनएच 143 एजी पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कुंदो मैदान के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
रांची से इलाज कर लौट रहे थे घर
बताया जाता है कि मिजान अंसारी (28 वर्ष), जो रांची से टाइफाइड का इलाज कराकर अपने दोस्त इरफान अंसारी (25 वर्ष) के साथ लोहरदगा लौट रहे थे. कुंदो मैदान के पास उनकी बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई, जिस पर प्रकाश उरांव (25 वर्ष), मुकेश उरांव (27 वर्ष) और गोविंदा उरांव सवार थे.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिर पड़े. इस दर्दनाक हादसे में तीन युवक मिजान अंसारी, प्रकाश उरांव, और मुकेश उरांव की मौत हो गई. वहीं इरफान अंसारी और गोविंदा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment