Lohardaga: लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव में रविवार सुबह सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच भीषण हिंसा भड़क गई. डीजे बजाने और प्रतिमा भ्रमण के रूट को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को जब मां सरस्वती की प्रतिमा को गांव में घुमाया जा रहा था, तब प्रतिमा का एक हिस्सा रास्ते में पड़ने वाले एक मुस्लिम परिवार के घर के छप्पर से छू गया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. हालांकि उस समय स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत करा लिया गया था, लेकिन अंदरूनी तनाव बरकरार रहा.
शनिवार की सुलह रविवार सुबह उस वक्त नाकाम साबित हुई, जब विसर्जन जुलूस फिर से शुरू हुआ. आरोप है कि एक विशेष समुदाय की भीड़ ने दूसरे पक्ष के लोगों और उनके घरों पर अचानक हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने कई घरों को निशाना बनाया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया. हिंसा में कई लोग चोटिल हुए हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस की सुस्ती को लेकर भारी आक्रोश है,लोगों का कहना है कि जब शनिवार शाम को ही विवाद हो चुका था, तो प्रशासन ने रात में गांव में पुलिस गश्त क्यों नहीं बढ़ाई? पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता की कमी के कारण ही उपद्रवियों के हौसले बुलंद हुए और रविवार सुबह फिर से हिंसा भड़क गई.
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी.नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment