Search

लोकसभा स्थगित, मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक पास, गोगोई ने कहा, संसद को हाईजैक कर लिया गया

New Delhi : लोकसभा की कार्यवाही शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित हो गयी. 12 राज्यों में जारी एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा दिनभर जारी रहा.

 

 

 

अहम बात यह रही कि लोकसभा में जोरदार हंगामे को दरकिनार करते हुए सरकार ने मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश किये.

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से  राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया. मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 बिना चर्चा के पारित भी कर दिया गया. इस बिल के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित  कर दी गयी.  

 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने संसद को हाईजैक कर लिया है. कहा कि विपक्ष के मुद्दों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार सिर्फ अपने ही मुद्दों पर चर्चा कर रही है.

 

विपक्ष के किसी भी मुद्दे को लिस्ट ऑफ बिजनेस में जगह नहीं दिया जाना क्या दर्शाता है. कहा कि सभी विपक्षी दल चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा चाहते थे, लेकिन सरकार अपना ही एजेंडा चला रही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp