Giridih : गिरिडीह जिले में गुरुवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चित्रगुप्त पूजा का उल्लास छाया रहा. चित्रांश समाज के लोगों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा कर समाज में ज्ञान, न्याय और सदाचार की भावना के प्रसार की कामना की. चित्रांश समाज के लोगों ने गिरिडीह शहर के वकालत खाना, बरमसिया, करबला रोड चित्रांश भवन, शास्त्री नगर, सिहोडीह, पुराना जेल परिसर और बनियाडीह समेत अन्य स्थानों पर पूजा का आयोजन किया. महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधान में पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए.
पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ. चित्रांश समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा लेखन-कर्म, न्याय और नैतिकता का प्रतीक है. इस पर्व का उद्देश्य समाज को एकजुट कर शिक्षा और सभ्य जीवन के प्रति जागरूक करना भी है. पूरे आयोजन में स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment