Ranchi : गणेश चतुर्थी पर आस्था का अनुठा संगम देखने को मिल रहा है. भव्य पंडालों में भगवान गणेश का विभिन्न रूप में देखा जा रहा है. शहर के हिनु, डोरंडा,चर्च रोड,मेनरोड,अपर बाजार समेत अन्य स्थानों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां पर पुजारी द्वारा पांरपरिक रूप से पूजा अर्चना की गई.
भगवान गणेश को बेलपत्र,पान पत्ता, दूब घास, टीका सिंदुर, फल फूल औ लडडु अर्पित की गई. पंडाल का पट खोलते ही भगवान गणेश का प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. एक पंक्ति में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया .पूजा पंडाल के आगे और आसपास के विदुयत लाइटें लगाई गई है. जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
चर्च रोड में पहली बार शुरू हुई गणेश पूजा
चर्च रोड में पहली बार गणेश पूजा की शुरूआत की गई. पंडाल में भव्य रूप से भगवान को विराजा गया है. इसके ठीक सामने शंकर भगवान का रूप का प्रदर्शित किया गया है. पंडाल के आगे श्रद्धालुओं के आने के लिए विभिन्न रंग का वाइटो लगाया गया है.28 अगस्त को भगवान गणेश को मोदक अर्पित किया जाएगा.
गजराज पूजा समिति कचहरी रोड
जयपाल सिंह मुंडा मैदान कचहरी रोड के 25 साल से गणेश पूजा महोत्सव होती आ रही है. लेकिन इस बार इस पंडाल को झारखंडी संस्कृति के रूप में बनाया गया है. पंडाल में भगवान गणेश को मां पार्वती के गोद में लिए हुए दिखाया गया है.मूर्ति के आगे पांच कलश स्थापित किए गए हैं. भगवान गणेश को लडडू, दूब घास, बेलपत्र, फल-फूल अर्तित किए गए है. 28 अगस्त को 101 किलो का लडडू का भोग अर्पित किए जायेंगे. 31 सितंबर को चडरी तालाब में तासा पार्टी की धुन से विसर्जित किए जायेंगे. गजराज पूजा समिति संयोजक शांतनु कुमार,अध्यक्ष हिरु सिंह,डॉ कुमार राजा,शिव प्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह,मनिष वर्मा,सौरभ,दिपु समेत अन्य शामिल थे.
अमर क्लब गणेश पूजा समिति हिनू 12 वर्षों से गणेश का पूजा होती आ रही है. भगवान गणेश की 14 फीट ऊंची है. भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा पंडाल में स्थापित किए गए है. यहां पर पांच दिवसीय पूजन हो रही है.प्रथम दिन भगवान भगवान गणेश को 1001 किलो लड्डू का भोग अर्पित की गई.
शाम 6 बजे जागरण शुरू होगी. दूसरे दिन 1100 लीटर दूध का खीर का भोग लगाया जायेगा. तीसरे दिन 501 किलो चावल के खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा.चौथे दिन महाभंडारा का आयोजन होगा. जिसमें भक्तों के बीच पूड़ी,सब्जी,चटनी,चिप्स एंड बुंदिया वितरण किया जायेगा. पांचवे दिन भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति का विसर्जन होगा. समिति के अध्यक्ष सोनू सिंह, मुख्य संरक्षक विनय सिन्हा, दीपू, उदय प्रताप सिंह(मुन्ना भैया) संरक्षक कुंदन सिंह,विशाल, भोला, शिवेश, डीबी, अमृत, पपली, संजीत, राहुल कपूर समेत अन्य शामिल थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment