Search

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, पुरी में उमड़े श्रद्धालु, पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

Puri :  पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आज शुक्रवार सुबह भव्य वार्षिक रथ यात्रा उत्सव का शुभारंभ हुआ. यहां लाखों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ, भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के दर्शन करने गुंडिचा मंदिर पहुंचे.

 

 

 

 भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ! pic.twitter.com/vj8K6a0XKM

 

 

 

रथ यात्रा के दौरान  भक्त भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के भव्य रथों को गुंडिचा मंदिर तक खींच कर ले जायेंगे, जहाँ देवता एक सप्ताह तक रहेंगे और उसके बाद फिर जगन्नाथ मंदिर लौट आयेंगे.     

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सभी के लिए "खुशी, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य" की कामना की. उन्होंने लिखा, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आस्था और भक्ति का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये.  जय जगन्नाथ!

 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ नववर्ष की भी शुभकामनाएं दीं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ माह के दूसरे दिन से नववर्ष  शुरू होता है.  श्री मोदी ने लिखा, आषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर, विशेष रूप से दुनिया भर के कच्छी समुदाय को शुभकामनाएं.  आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आये.

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी  भारत और विदेशों में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने  एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,  पवित्र रथ यात्रा के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. रथ पर भगवान बलभद्र, भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन के दर्शन करके लाखों भक्तों को दिव्य आनंद की अनुभूति होती है  

 

उन्होंने लिखा, देवताओं की मानवीय दिव्य लीला ही रथ यात्रा की विशेषता है.  इस शुभ अवसर पर, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और सद्भाव कायम रहे.  

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पवित्र जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस उत्सव को आस्था और भक्ति का अनूठा संगम करार दिया. शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, जय जगन्नाथ! श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.   

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दिया संदेश


  ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रथ यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उनसे    पूरी आस्था और भक्ति के साथ रथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री माझी ने संदेश देते हुए कहा कि आस्था और भक्ति के साथ रथ यात्रा में शामिल हों, रथ पर महाप्रभु के दिव्य दर्शन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.   

!!customEmbedTag!! 

Follow us on WhatsApp