Ranchi: सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा (एसएक्सडी) के सभागार में आज 'ल्यूमिना 2025', इंटरस्कूल क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह वार्षिक कार्यक्रम ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ.
कार्यक्रम का संचालन सेंट जेवियर्स क्विज क्लब के छात्र स्नेहिल कुमार गुप्ता, देव मुखर्जी, देबायन दास और मोहम्मद ने किया.
जिनका इस प्रतियोगिता में रांची के 15 स्कूलों से कुल 30 टीमों ने भाग लिया. प्रत्येक स्कूल की दो टीमों ने भागीदारी कर प्रतियोगिता को अत्यंत रोचक बना दिया. क्विज को तीन चरणों प्रारंभिक, सेमीफ़ाइनल और फाइनल में विभाजित किया गया.

प्रारंभिक दौर में सभी 30 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की, जिनमें से शीर्ष 10 टीमों को सेमीफाइनल के लिए चुना गया और वहां से 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया.
क्विज के क्विज मास्टर कॉग्निटो नेक्सस समूह से समीरन मंडल थे, जिनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति और रोचक प्रश्नों ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित रखा. कार्यक्रम के प्रायोजक आकाश इंस्टीट्यूट, रांची के प्रतिनिधि सुधीर कुमार झा रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसकी अध्यक्षता रेव्ह. फादर सुधीर कुमार कुजूर, एसजे (सुपीरियर, एसएक्सडी), रेव्ह. फादर फुलदेव सोरेंग, एसजे (प्रिंसिपल, एसएक्सडी), फादर रवि भूषण ज़ेस, एस.जे. (वाइस प्रिंसिपल, सीनियर सेक्शन), फादर कुलदीप लिंडा, एसजे (वाइस प्रिंसिपल, जूनियर सेक्शन) तथा छात्र प्रतिनिधियों और अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई.
अपने स्वागत भाषण में फादर फुलदेव सोरेंग ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में साहस, आत्मविश्वास और बौद्धिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने थॉमस अल्वा एडिसन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह संदेश दिया कि दृढ़ निश्चय, टीम भावना और सतत प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
मुख्य अतिथि रेव्ह. फादर सुधीर कुमार कुजूर, एसजे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि क्विज़ प्रतियोगिता केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है, बल्कि यह आलोचनात्मक सोच और समय प्रबंधन सिखाने का मंच है. विद्यार्थियों को सिर्फ जानकारी इकट्ठा करने के बजाय अपने आसपास की दुनिया पर सवाल उठाने चाहिए, क्योंकि यही सवाल उन्हें नए ज्ञान और खोज की ओर ले जाते हैं. कार्यक्रम का समन्वय फादर रवि भूषण जेस, एसजे (वाइस प्रिंसिपल) ने फादर फुलदेव सोरेंग, एसजे के मार्गदर्शन में किया.
परिणाम
विजेता - विद्या विकास पब्लिक स्कूल - सिद्धांत दुबे और पीयूष कुमार की टीम, 103 अंक
प्रथम उपविजेता- टेंडर हार्ट स्कूल, तुपुदाना - आदित्य राज और अगस्त्य कुमार गुप्ता की टीम, 55 अंक
द्वितीय उपविजेता - बिशप वेस्टकॉट बॉयज स्कूल, नामकुम, अश्विनीजीत सिंह और मोहम्मद माही हसन की टीम, 42 अंक
निर्णायक मंडल और अतिथियों ने प्रतिभागी टीमों की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment