Patna : बिहार के पर्यटकों के लिए अब सफर और भी खास होने वाला है. राज्य पर्यटन विकास निगम जल्द ही यात्रा के लिए लग्जरी ‘कैरावैन बस’ सेवा शुरू करने जा रहा है. चलती-फिरती बस में होटल जैसी सुविधाएं आपकी यात्रा को और ज्यादा आरामदायक और यादगार बनाएगी. इस बस में यात्री सो सकेंगे, खाना बना सकेंगे और फिल्में व टीवी शो देख सकेंगे. इसके अलावा बस में और भी कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान होटल या रेस्टोरेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने दो कैरावैन बसें खरीदी हैं, जो पटना पहुंच चुकी हैं. जरूरी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद इनकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. पर्यटन विभाग का मानना है कि इस सेवा की शुरुआत से बिहार पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी और आय में भी बढ़ोतरी होगी. पर्यटक बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट bstdc.bihar.gov.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
बस की खासियतें
- - सात आरामदायक सीटें
- - चार स्लीपर बर्थ
- - मनोरंजन के लिए पांच एलईडी टीवी
- - मिनी किचन
- - बाथरूम की सुविधा
किराया और पैकेज
किराया : 75 रुपये प्रति किलोमीटर
न्यूनतम दूरी : 250 किलोमीटर
एक दिन की बुकिंग : करीब 20,000 रुपये
पटना शहर सीमा में 12 घंटे और 75 किमी यात्रा का विकल्प : 11,000 रुपये
पर्यटकों के लिए किफायती विकल्प
कैरावैन बसें लंबे समय तक होटल में ठहरने की तुलना में एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकती हैं. यात्रियों के पास अपना किचन होगा, जिससे वे अपना भोजन खुद बना सकेंगे. यह सेवा नालंदा, बोधगया, राजगीर, वैशाली समेत अन्य सभी पर्यटन स्थलों की यात्राओं को और भी आरामदेह और आकर्षक बनाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment