Search

मधेपुरा : किसान की गला रेतकर हत्या, नहर किनारे मिला शव

Madhepura : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां नहर किनारे एक किसान का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी जसवंत कुमार (45) के रूप में की गई है. शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

 

मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुनीता अपने दामाद के नाम पर एक बीघा जमीन लिखवाना चाहती थी. इसी को लेकर पिछले एक साल से कोर्ट में केस भी चल रहा था. मगर जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं थे और हाल ही में उन्होंने अपनी जमीन सूदभरना पर दे दी थी. इसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.

 

चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात गांव के ही अंशु कुमार ने खाद लोड करने के बहाने जसवंत को गाड़ी पर अपने साथ बुलाया था. इसके बाद जसवंत वापस घर नहीं लौटे और सुबह उनका शव नहर किनारे मिला.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp