Search

मधुबनी : गुटखा के बकाया पैसों को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में तनाव

Madhubani :  जिले के नगर थाना क्षेत्र के खजुरी नवटोल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गुटखा के उधार पैसे मांगने पर एक दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

 

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राजेश साहनी के रूप में हुई है और वह किराना दुकान के साथ-साथ साइबर सेवा केंद्र भी संचालित करता था. 

 

गुटखा के उधार पैसे को लेकर हुआ था विवाद 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम करीब 6 बजे पड़ोसी हरि सहनी राजेश की दुकान पर आया, जहां गुटखा के उधार पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि अचानक हरि सहनी ने जेब से चाकू निकाला और राजेश के सीने में एक गहरा वार कर दिया. लोगों ने तुरंत राजेश को मधुबनी सदर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

 

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ मनोज कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया.  

 

एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि हत्या की वजह गुटखा के पैसों को लेकर हुआ विवाद ही था. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

 

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक परिवार सदमे में है और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp