Dhanbad : कोयलांचल की जनता शुक्रवार को रोमांच और मनोरंजन के अद्भुत संगम की गवाह बनी, जब विश्वप्रसिद्ध जादूगर सिकंदर का बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड क्लास मैजिक शो धनबाद टाउन हॉल में शानदार अंदाज में शुरू हुआ. शो का उद्घाटन नगर आयुक्त रवि राज शर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस मौके पर शारदा सिंह ने कहा कि जादू भारतीय संस्कृति का पुराना और लोकप्रिय मनोरंजन साधन है. यह हमें पुरानी यादों से जोड़ने के साथ ही तनावमुक्त भी करता है. धनबादवासियों को इस शो का आनंद अवश्य लेना चाहिए. उद्घाटन के बाद जादूगर सिकंदर ने मंच पर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज ट्रिक्स पेश कीं.
लड़की का सिर धड़ से अलग कर उसमें आग लगाना और फिर सुरक्षित लौटा देना, कबूतर को पिंजरे से गायब करना और अन्य चमत्कारिक करतबों ने दर्शकों को दंग कर दिया. हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
पहले ही दिन टाउन हॉल की सभी सीटें खचाखच भरी रहीं. शो के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. प्रतिदिन 2 शो होंगे.अवकाश के दिनों में 3 शो आयोजित किए जाएंगे. यह विशेष आयोजन 5 अक्टूबर तक चलेगा.
उद्घाटन के अवसर पर जादूगर सिकंदर की पूरी टीम मौजूद रही. उन्होंने दर्शकों को यादगार अनुभव देने का भरोसा जताया. धनबाद टाउन हॉल में शुरू हुआ यह जादुई कारवां न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी रोमांच और आनंद का खास तोहफा बन गया है.
Leave a Comment