Lagatar desk : टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का आज निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे.यह दुखद समाचार उनके प्रशंसकों और पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए गहरा सदमा है. पंकज धीर न सिर्फ एक उम्दा कलाकार थे, बल्कि उन्हें उनके सौम्य स्वभाव और अभिनय समर्पण के लिए भी जाना जाता था.
उनके निधन की खबर की पुष्टि 'महाभारत' में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने की. उन्होंने बताया कि पंकज धीर का निधन बुधवार, 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ. हालांकि, अब तक उनकी मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
करीबी दोस्त ने दी जानकारी, इंडस्ट्री में शोक की लहर
पंकज धीर के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके दोस्त, सहयोगी कलाकार और फैंस गहरे सदमे में हैं. फिरोज खान ने भावुक स्वर में कहा -हां, यह सच है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. व्यक्तिगत रूप से मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है.वह बेहद अच्छे इंसान थे. मैं अभी भी सदमे में हूं और समझ नहीं पा रहा हूं क्या कहूं. वह वाकई में एक अद्भुत व्यक्ति थे फिलहाल मैं और कुछ नहीं कह सकता.
पंकज धीर: एक यादगार सफर
पंकज धीर ने बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' (1988) में कर्ण की भूमिका से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भी अहम भूमिकाएं निभाईं. वह एक प्रशिक्षित थिएटर कलाकार भी थे और एक्टिंग स्कूल चलाते थे, जहां कई युवा कलाकारों को प्रशिक्षण मिला.पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
फिलहाल अंतिम संस्कार की जानकारी प्रतीक्षित
पंकज धीर के पार्थिव शरीर और अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. जैसे ही उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना सामने आती है, उसे साझा किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment