Patna : छठ महापर्व को देखते हुए पटना नगर निगम ने एक अनोखी डिजिटल पहल की है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम ने एक व्हाट्सएप चैटबोट सेवा की शुरुआत की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाटों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.घाट की लोकेशन से लेकर अधिकारियों का नंबर तक मिलेगानगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेवा के जरिए यूज़र्स को निम्न जानकारियां मिलेंगी
छठ घाट का नाम
गूगल लोकेशन लिंक
संबंधित सफाई इंस्पेक्टर और जोनल ऑफिसर का नाम व मोबाइल नंबर
घाट की साफ-सफाई की स्थिति
शिकायत दर्ज कराने की सुविधा
यह सेवा विशेष रूप से छठ व्रतियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है.
कैसे लें इस सेवा का लाभ
इस डिजिटल सुविधा का उपयोग करने के लिए नागरिकों को बस अपने व्हाट्सएप नंबर से 9264447449 पर Hi भेजना होगा.इसके बाद:
यूज़र को भाषा चयन का विकल्प मिलेगा.
भाषा चुनने के बाद एक सेवाओं की सूची सामने आएगी.
लोकेशन साझा करने पर यूज़र को अपने नजदीकी घाट की सारी जानकारी मिल जाएगी.
साथ ही गूगल मैप के ज़रिए रास्ता भी देखा जा सकेगा.
डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
पटना नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस साल छठ महापर्व के दौरान घाटों की विशेष सफाई व्यवस्था की जा रही है. इस डिजिटल सेवा के माध्यम से घाटों की संख्या, उनकी स्थिति और पहुंच मार्ग की जानकारी मोबाइल पर तुरंत उपलब्ध हो जाएगी.निगम का दावा है कि यह अपनी तरह की पहली ई-सेवा है जो पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, और यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को भी सशक्त बनाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment